COVID-19: WHO ने कहा 2021 से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद कम,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

कोविड महामारी से बचने के लिए पूरा विश्व वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। माना जा रहा है कि वैक्सीन आने के बाद ही हालात सामान्य हो सकेंगे। लेकिन इस बेसब्र इंतजार के बीच जानकारों ने कहा कि अगले सात फरवरी-मार्च से पहले टीका आने की संभावना कम ही है।
अलग-अलग देशों में वैक्सीन की खोज के लिए हो रहे प्रयासों के बीच  WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन)  ने कहा कि वह इसके लिए बने पारामीटर कोई में समझौता नहीं करेगा। संगठन ने कहा किह यह सुनश्चित किया जाएगा कि वैक्सीन हर तरीके से वैज्ञानिक हो और बाजार में आने से पहले हर तरीके से जांच हो।  इमरजेंसी प्रोग्राम  के प्रमुख माइक रेयान ने कहा है कि अभी कोरोना के वैक्सीन के ट्रायल लास्ट स्टेज में जरूर हैं, लेकिन इसका प्रयोग 2021 से शुरुआत से पहले होनी की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अच्छी प्रगति कर रहे हैं। कई वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज में है और जहां तक सुरक्षा और इम्युन सिस्टम डेवलप करने की बात है तो अभी तक कोई भी असफल नहीं हुआ है।  मालूम हो कि डब्ल्यूएचओ संभावित वैक्सीन तक पहुंच और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए काम कर रहा है और तकनीकी सपोर्ट देता है। संगठन की ओर से कहा गया कि यह भी देखना होगा कि जब वैसीन आए तो सभी के पास यह उपलब्ध हो न कि सिर्फ अमीरों या कुछ देशों को। संगठन ने कहा कि इस महामारी का वैक्सीन न अमीरों के लिए और न गरीबों के लिए है बल्कि वो हर किसी के लिए है।
वहीं  जानकारों के अनुसार 2021 में सबसे पहले आक्सफोर्ड के टीके आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस टीके के ह्यूमत ट्रायल का पहला चरण सफलतापूर्वक समाप्त भी हो चुका है। लेकिन कहा जा रहा है कि एक बार टीका आने के बाद भी बाद लोगों तक इसे पहुंचाने में 2 साल तक का वक्त लग सकता है।
मालूम हो कि अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, चीन और भारत सहित कई देशों की कंपनियां वैक्सीन बनाने में लगी हैं जिनका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू हो चुका है।
वहीं  भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन की 1 अरब डोज बनाने की बात कही है। सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदर पूनावाला ने मीडिया से अपनी बातचीत में बताया कि भारत में वैक्सीन का ट्रायल अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन की कीमत का ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि  यह 1000 रुपए से कम में भारत में उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×