अमेरिका के अग्रणी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अनूठे अंदाज में उस देश में कोविड से मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी है। रविवार को प्रकाशित अखबार के पहले पन्ने पर कोविड महामारी से जान गंवाने वाले सभी लोगों के नाम प्रकाशित किये हैं।
पहले पन्ने पर कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के नाम को ‘‘यूएस डेथ नियर 100,000, एन इनकैलकुलैबल लॉस’ शीर्षक से छापा है। ‘दे वर नॉट सिम्पली नेम्स इन ए लिस्ट, दे वर अस’ (सूची में वे सिर्फ नाम नहीं थे, वे हमारे थे) के साथ अखबार ने अमेरिका में कोविड की भयावहता को पेश किया है।
अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 96 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे विश्व में अमेरिका कोविड से सबसे प्रभावित देश है। वहां अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनान्ड ट्रंप के खिलाफ नाराजगी भी हैं कि उन्होंने कोविड को रोकने के लिए वक्त पर कदम नहीं उठाए।