भारत में कोविड केस में रिकार्ड वृद्धि, कुल केस 17 लाख के करीब, WHO ने कहा, अभी सबसे खराब दौर आना बाकी

भारत में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में पूरे देश में 57117 नये मामले हैं। एक दिन में पूरे विश्व में अंतिम 24 घंटे में सबसे अधिक नये मरीज भारत में ही मिले हैं। इसके साथ ही भारत में कुल मरीजों की तादाद 17 लाख तक पहुंच गयी है। 24 घंटे के अंदर देश में 764 मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 16,95,988 कुल केस आ चुके हैं जिनमें 36,511 मौत हुई है। राहत की बात यह जरूर है कि इनमें 10,94,374 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन जिस तरह हर दिन नये मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है वह जरूर चिंता का विषय है।

उससे भी अधिक डराने वाली बात यह है कि WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी बीमारी कोरोना का सबसे खराब दौर आना बाकी है।
WHO का कहना है कि अभी तक इन्फेक्शन के जितने मामलों के बारे में पता है, असल मामले दरअसल उससे 10 गुना ज्यादा हो सकते हैं।
वहीं WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने कोरोना के मामले पर विश्व को चेताते हुए कहा है कि ऐसी महामारी सदियों में एक बार होती है और इसका प्रभाव आने वाले सालों तक महसूस किया जाएगा। एक दिन पहले हुई इमरजेंसी कमेटी की बैठक में डब्ल्यूएचओ के हेड के कहा कि कई देश जो मानते थे कि उन्होंने कोरोना को पीछे छोड़ दिया है, अब नए मामलों से जूझ रहे हैं। कुछ ऐसे देश जो शुरुआत में वायरस के कम प्रभावित हुए थे, अब वहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं’। डब्लूएचओ पहले ही कह चुका है कि इस साल वैक्सीन आने की संभावना नहीं है। संगठन ने कहा है कि टीका पर र तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन अब हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा और जो कुछ भी हमारे पास है उससे इसका मुकाबला करना होगा। मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि 31 दिसंबर 2019 को हुई थी। इस साल 30 जनवरी को इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.

अमेरिका में अब तक 45 लाख
उधर अमेरिका में कोविड मामलों की संख्या 45 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार पूरे देश में कोविड मामलों की संख्या 4536240 तक पहुंच गई। वहीं इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 152878 हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया में 493396 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद फ्लोरिडा में 470371 मामले, टेक्सास में 428500 मामले और न्यूयॉर्क में 415,014 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 170000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में जॉर्जिया, न्यू जर्सी, इलिनोइस और एरिजोना शामिल हैं, सीएसएसई डेटा दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×