चीन में COVID RETURNS !

क्या चीन में काेरोना कहर का दूसरा दौर शुरू होने वाला है? क्या चीन के जिस शहर ने पूरे विश्व को बीमारी के जाल में फंसा दिया वहां वायरस की वापसी हो रही है? या अब तक बीमारी के बारे में सही सूचना दबाने के बाद चीन में नये संकट के आने का संकेत है?
यह बात तब उठी है जब चीन में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही चीन में कुल मामलों की संख्या 82941 हो गयी है। ये मामले चीन के वुहान शहर में भी मिले हैं। नये मामले आने के बाद चीन में हडकंप मंच गया है और दोबारा बड़े पैमाने पर लोगों की जांच शुरू हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए कोविड-19 के आठ नए पुष्ट मामलों में से छह ऐसे लोग हैं, जो बाहर से आये हुए हैं। दो मामले जिलिन राज्य से हैं, जहां बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले आने के बाद हाल ही में लॉकडाउन लगाया गया। चीन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बिना लक्षण वाले 561 मामलों में से 30 विदेश से आये हुए हैं। जानकारों के अनुसार बिना लक्षण वाले मामलों में व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होता है, लेकिन उसमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि उनसे बीमारी दूसरों तक फैलने का खतरा रहता है। चीन के वुहान में ही वायरस से 3869 मौतें हुई हैं। पूरे चीन में बीमारी से 4633 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×